Donate Now

संस्थापक। पम्मी जी का ये उद्देश है की NGO के माध्यम से पम्मी महिला जागरूकता अभियान वेलफेयर फाउण्डेशन के तहत प्लास्टिक मुक्त भारत बनाना है महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण को बचाना है और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है रोजगार के माध्यम से लोगों को एकीकृत करना है

Join Now

Donate now

जन जन को जागृत कर प्लास्टिक दूर भगाएं आओ मिलकर प्लास्टिक मुक्त भारत बनाए प्लास्टिक एक ऐसा पदार्थ है जो उपयोग करने में बहुत ही आसान है,प्लास्टिक उपयोग करने में जितना आसान एवं सस्ता होता उससे ज्यादा यह हमारे पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है इस लिए हमारे देश में भी प्लास्टिक मुक्त हेतु अभियान चलाया जा रहा है इस NGO के माध्यम से प्लास्टिक मुक्त भारत बनाना है घोषणा गांधी जयंती के दिन 2 अक्टूबर 2019 को भारत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की गई । उन्होंने प्लास्टिक से होने वाले नुकसान से आवगत कराकर प्लास्टिक मुक्त भारत के निर्माण हेतु आग्रह किया है इसी अभियान व आग्रह को धयान में रखते हुवे पम्मी महिला जागरूकता अभियान वेलफेयर फाउण्डेशन संस्था भी

Join Now

Show your love

इस अभियान में अपना एक कदम आगे बढ़ाकर प्लास्टिक मुक्त सैनेट्री नेपकिन के माध्यम से हर परिवार को प्लास्टिक से होने वाले संक्रमण से बचाने का संकल्प लिया और यह संस्था से वादा करती है की धीरे धीरे एक एक परिवार को एकीकृत कर के पूरे भारत देश में इस अभियान को फैलाना है और एक दिन पूरे देश को प्लास्टिक मुक्त बनाना है महिलाओं की होने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियों की जानकारी जैसे । मासिक धर्म में गड़बड़ी व उस दौरान पेट में दर्द ,ऐंठन कमर दर्द, कम व ज्यादा रक्त स्राव होना लिकोरिया बच्चेदानी में सूजन व दर्द इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी देना और इन बीमारियों से बचाव हेतु प्रयास इस संस्था की प्राथमिकता है (1) सैनेट्री नैपकिन प्रयोग क्यों करना चाहिए ? (2) किस तरह की सैनेट्री नैपकिन प्रयोग करना चाहिए ? इन बातो पर इस संस्था द्वारा विशेष तौर पर लोगो को जागरुक किया जाता है प्रो ,,, पम्मी जी

Join Now
Our Values

We're for social causes

Integrity: We uphold the highest ethical standards in all that we do, ensuring transparency and accountability. Collaboration: We believe in the power of community, working together with like-minded organizations and individuals to achieve greater impact. Empowerment: Our programs are designed to give people the tools, resources, and knowledge to improve their own lives and communities. Sustainability: We are committed to creating long-term, sustainable solutions to life challenges of our member.

  • 01 Raise money from different sources
  • 02 Giving relief in rural area all over the world
  • 03 Gather all the money and giving relief in need
  • 04 Go to the country that really needs help
About
Volunteer

Meet our excellent volunteers

We exist for non-profits, social enterprises, community groups, activists,lorem politicians and individual citizens that are making.